पुलित्जर अवॉर्ड के विनर भारतीय फोटोग्राफ पत्रकार दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान के कंधार में अफगान आर्मी और तालिबान की लड़ाई की कवरेज के दौरान मौत हो गई। यह जानकारी अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने शुक्रवार को दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि दानिश सिद्दीकी अफ़गान सुरक्षा बलों के साथ एक रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, तभी उनकी उसी दौरान मौत हो गई।
फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी महज़ 41 वर्ष की आयु के थे और वे मुंबई के रहने वाले थे। साथ ही वह न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के लिए काम किया करते थे। घटना के वक्त अफ़गान बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच चल रही कंधार में भीषण लड़ाई की कवरेज कर रहे थे। वहीं रॉयटर्स का कहना है कि इस हफ्ते दानिश अफगानिस्तान के स्पेशल फोर्स के साथ कंधार प्रांत में मुस्तैद थे।
बता दें कंधार प्रांत में अफगानिस्तान के स्पेशल फोर्स और तालिबान के आतंकियों के बीच चल रहे भीषण संघर्ष की खबरें वे भेज रहे थे। तभी अफ़गान कमांडर ने रॉयटर्स को यह जानकारी दी कि अफगानिस्तान का विशेष सुरक्षा बल बोल्डक शहर के मुख्य बाजार पर दोबारा कंट्रोल की कोशिश कर रहा था तभी तालिबान के साथ अफ़गान स्पेशल फोर्स की मुठभेड़ हो गई, जिसमें फोटोजर्नलिस्ट दानिश और एक अफ़गान अधिकारी की मौत हो गई।
इस दुखद घटना पर रॉयटर्स के अध्यक्ष माइकल फ्रीडेनबर्ग और प्रधान संपादक एलेसेंड्रा गैलोनी ने एक बयान में कहा है कि “डेनिश एक उत्कृष्ट पत्रकार, एक समर्पित पति और पिता और एक बहुत प्यार करने वाले सहयोगी थे। इस भयानक समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”