भारतीय मौसम विभाग द्वारा मानसून को लेकर जानकारी साझा की गई है, जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं आपको बता दें मानसून की दस्तक गुजरात दक्षिण पूर्व राजस्थान मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो चुकी है। इतना ही नहीं भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर आ चुकी हैं। अलावा इसके उत्तराखंड में बाढ़ जैसे हालात हैं यहां तक कि ऋषिकेश गंगोत्री नेशनल हाईवे भी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो चुका है।
वहीं उत्तराखंड के चंपावत जिले में रहने वाले लोगों को आपदा से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। पूरे इलाके में शारदा बैराज में जल स्तर बढ़ने के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी दिल्ली में भी मौसम का मिजाज़ सुबह से बदला हुआ है।बता दें उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसूनी बारिश होना शुरू भी हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ में सुबह से बारिश हो रही है। वहीं राजधानी लखनऊ से लेकर मुरादाबाद तक भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। आईएमडी मौसम विभाग के अनुसार नजीबाबाद, नरोरा ,कासगंज और आसपास के इलाकों में रविवार को भारी बारिश होने के संकेत हैं।
भारतीय मौसम विभाग द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा था कि, “अगले 2 घंटे में दक्षिण, पूर्व, पूर्वोत्तर दिल्ली, गाज़ियाबाद, हिंडन, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, खुर्जा, नरोरा, कासगंज, अतरौली, नजीबाबाद, सिकंदर राव के अलग-अलग जगहों पर हल्की-मध्यम बारिश होगी।”