Home » ताज महोत्सव में इंडियन आइडल फेम पवनदीप-अरुणिता और सचेत-परंपरा की जोड़ी मचाएगी धमाल, जारी हुआ कार्यक्रम

ताज महोत्सव में इंडियन आइडल फेम पवनदीप-अरुणिता और सचेत-परंपरा की जोड़ी मचाएगी धमाल, जारी हुआ कार्यक्रम

by admin

आगरा। 20 फरवरी से शिल्पग्राम में ताज महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन में कई ऐसे विख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देने आ रहे हैं जिनका युवाओं के सिर पर जादू चढ़कर बोल रहा है। इससे साफ है कि इस बार ताज महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमकर धमाल मचने जा रहा है।

ताज महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम के परफॉर्मेंस देने वाले कलाकारों की सूची जारी हो चुकी है। इस बार गायकी में जहां इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन और अरुणिता काँजीलाल की जोड़ी धमाल मचाएगी तो वहीं मैथिली ठाकुर और हर्षदीप कौर की आवाज का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोलेगा। इसके अलावा गायकी में विख्यात जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा भी अपने सुरों से लोगों को दीवाना बनाएंगे।

जारी हुए कलाकारों की सूची के मुताबिक ताज महोत्सव की शुरुआत फिल्मी जगत के प्लेबैक सिंगर अमित मिश्रा की सुरमई शाम के साथ होगी। इसके अलावा इंडियन ओसियन बैंड, साधो बैंड भील यहां प्रस्तुति देंगे। वारसी ब्रदर्स भी यहां कव्वाली का समा बांधेंगे। वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम द्वारा कल्चरल फैशन शो भी होगा। ताज महोत्सव के समापन पर एक मार्च को पद्मश्री से सम्मानित फ्रांस की मूल निवासी कुमारी देवयानी के भरतनाट्यम की भी प्रस्तुति होगी।

ताज महोत्सव के कलाकारों का शेड्यूल

20 फरवरी- सिंगर अमित मिश्रा
21 फरवरी- इंडियन ओसियन बैंड
22 फरवरी- सचेत टंडन और परंपरा
23 फरवरी- वारसी ब्रदर्स की कव्वाली
24 फरवरी- को साधो बैंड
25 फरवरी- को पवनदीप—अरुणिता की जोड़ी
26 फरवरी- को वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम द्वारा कल्चरल फैशन शो
27 फरवरी- मैथिली ठाकुर
28 फरवरी- खेते खान
01 मार्च- हर्षदीप कौर

Related Articles

Leave a Comment