Home » गणतंत्र दिवस पर भारतीय क्रिकेट टीम ने भारतवासियों को दिया ये शानदार तोहफ़ा

गणतंत्र दिवस पर भारतीय क्रिकेट टीम ने भारतवासियों को दिया ये शानदार तोहफ़ा

by admin

न्यूजीलैंड में हो रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 दिनी एक दिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज कर पूरे भारत वासियों को गणतंत्र दिवस के जश्न को दोगुना कर एक बेहतरीन तोहफा दिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने रोहित शर्मा की शानदार 87 रन की बदौलत 324 रन बनाए थे जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 234 रन पर ढेर हो गई। भारतीय टीम की शानदार बल्लेबाजी और कसी हुई गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी बेबस नजर आए।

बताते चलें कि न्यूजीलैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेटमेड्स मैच वनडे की सीरीज चल रही है। माउंट मोंगनूई में हुए दूसरे मैच में पहले दमदार बल्लेबाजी करते हुए भारत टीम ने 324 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें भारतीय ओपनर के रूप में उतरे शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रमश 66 रन और 87 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी 45 रन बनाए। पारी के अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बटोरे और अर्धशतक बनाने के साथ एक बड़ा स्कोर भी खड़ा किया।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के ओपनर बल्लेबाज कुछ खास ना कर सके और भारतीय गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेकर न्यूजीलैंड की टीम को झटका देते रहे। एक समय न्यूजीलैंड की पूरी टीम सस्ते में आउट होती दिख रही थी लेकिन 8 विकेट हो जाने के बाद न्यूजीलैंड की ओर से ब्रेसवेल न नौवें क्रम पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और छक्के चौके झड़ते हुए 46 गेंद पर 57 रन रन बनाए। उनका शिकार भुवनेश्वर ने किया जिसके बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम 234 रन पर ढेर हो गई और भारत टीम ने 90 रन से शानदार जीत दर्ज की। भारत की ओर से सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए।



Related Articles

Leave a Comment