Home » नए साल में सरकार बुजुर्गों व महिलाओं को देगी सौगात, मिलेगी दोगुनी पेंशन

नए साल में सरकार बुजुर्गों व महिलाओं को देगी सौगात, मिलेगी दोगुनी पेंशन

by admin
In the new year, the government will give gifts to the elderly and women, will get double pension

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब बुजुर्ग निराश्रित महिलाओं को सहायता देने की ओर कदम बढ़ाया है। बुजुर्गों-विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दोगुना किया जा रहा है। आने वाले साल से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। करीब 86 लाख गरीब बुजुर्गों और निराश्रित महिलाओं को एक जनवरी से एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलने लगेगी। वहीं, 11 लाख दिव्यांगों को एक दिसंबर से ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा। सभी को एक-एक हजार रुपये पेंशन मिलेगी। अभी 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती थी। इसका शासनदेश जारी हो गया है। अनुपूरक बजट में पेंशन राशि बढ़ाए जाने की घोषणा की गई थी।

समाज कल्याण विभाग के शासनादेश में कहा गया है कि कोविड महामारी के दौरान महंगाई और मुद्रा स्फीति संबंधी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। अभी 56 लाख बुजुर्गों को इसका लाभ मिल रहा है। वहीं, महिला कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव अनीता सी मेश्राम की ओर से जारी शासनादेश में बताया गया है कि 20 लाख निराश्रित महिलाओं को पेंशन देने के लिए 425.25 करोड़ रुपये अतिरिक्त राशि की जरूरत होगी। इसकी व्यवस्था पुनर्विनियोग से की जाएगी। वहीं, अपर मुख्य सचिव, दिव्यांग कल्याण हेमंत राव ने भी इसका आदेश जारी कर दिया।

Related Articles