Aligarh. महाराष्ट्र की पुलिस ने अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र में आगरा रोड पर छापा मारकर प्रधानमंत्री बीमा योजना के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र पुलिस उसे अपने साथ ले गई है। साइबर ठगी का सरगना राष्ट्रीय लोकदल का नेता संजीव सूर्यवंशी है जो विधानसभा सभा चुनाव की तैयारी कर रहा था। पिछले पांच सालों में लगभग इस गिरोह ने 200 करोड़ की ठगी की है।
महाराष्ट्र पुलिस को मिल रही थी शिकायतें-
बताया जाता है कि महाराष्ट्र पुलिस को प्रधानमंत्री बीमा योजना के नाम पर ठगी की लगातार शिकायत मिल रही थी। जांच पड़ताल में महाराष्ट्र पुलिस का साइबर सेल की जांच के तार अलीगढ़ पर आकर रुक गए। महाराष्ट्र पुलिस ने कई बार खुफिया तरीके से अलीगढ़ आकर पूरे मामले की अपने अनुसार मैपिंग की और अलीगढ़ के साइबर सेल प्रभारी सुरेंद्र सिंह के संपर्क में भी बनी रही। सोमवार सुबह महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर आगरा रोड स्थित संजीव सूर्यवंशी के कार्यालय पर छापा मार दिया। आरोपी संजीव सूर्यवंशी और उसके साले को गिरफ्तार करके मुंबई ले गई है। सीओ प्रथम प्रशांत कुमार ने महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संजीव और उसके साले को अपने साथ ले जाने की पुष्टि की है।
बरामदगी:-
1:- लगभग 20 लैपटॉप,
2:- 300 से अधिक सिम कार्ड,
3:- मोबाइल,
4:- हार्ड डिस्क
आरोपी की चुनाव लड़ने की थी तैयारी-
बताया जाता है कि आरोपी राष्ट्रीय लोक दल का नेता संजीव सूर्यवंशी है जो विधायक के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। पुलिस के मुताबिक पिछले पांच सालों में इस गिरोह ने देश भर में लाखों लोगों से प्रधानमंत्री बीमा योजना के नाम पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9