Home » प्रतिष्ठा बने चुनाव में देखिये अब बेटी के बाद राज बब्बर के परिवार से किसने मांगे वोट

प्रतिष्ठा बने चुनाव में देखिये अब बेटी के बाद राज बब्बर के परिवार से किसने मांगे वोट

by pawan sharma

आगरा। राजनेतिक पार्टियों के लिए आगरा जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। इसलिए तो भाजपा के साथ साथ अब कांग्रेस प्रत्याशी के परिजन भी पूरे दमखम के साथ इस चुनावी मैदान में उतर आए है। कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर के साथ अभी तक उनकी बेटी कदम से कदम चलाकर अपने पिता के लिए समर्थन जुटा रही थी लेकिन अब राजबब्बर के पुत्र प्रतीक और उनकी भतीजी भी चुनावी दंगल में चुनाव प्रचार करती हुई नजर आ रही है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रतीक बब्बर और उनकी चचेरी बहन भी फतेहपुर सीकरी लोकसभा के गांव में पहुँच लोगो से मिल रहे है और लोगो से मिलकर इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे है। प्रतीक बब्बर और उनकी चचेरी बहन का ग्रामीण भी जोरदार स्वागत कर रहे है प्रतीक भले ही सिने अभिनेता न हो लेकिन उनमें अपने पिता राजबब्बर के राजनीति गुण जरूर समाहित है इसलिए तो आम मतदाता से कैसे रूबरू होना है वो बखूबी जानते है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि प्रतीक बब्बर और उनकी चचेरी बहन के साथ प्रचार प्रसार करना एक अलग अनुभव रहा है। प्रतीक बब्बर भले ही राजनीति से जुड़े न हो लेकिन पिता की तरह वो भी राजनैतिक कला जानते है। ग्रामीणों से अपने पिता के लिए समर्थन भी ऐसे मांग रहे है जैसे वो उनके परिवार का हिस्सा है। पिता के चुनाव प्रचार में अपनी चचेरी बहन के साथ पहुँचे प्रतीक बब्बर ने ज्यादा कुछ तो नही कहा लेकिन पिता के लिए चुनाव प्रचार करना एक अलग अनुभव बताया।

Related Articles

Leave a Comment