आगरा के एत्मादपुर नगर में इन दिनों प्राचीन कंस मेले का आयोजन चल रहा है हर रोज रात में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया जाता है लेकिन बुधवार रात को सांस्कृतिक मेले की और मंच की गरिमा तार-तार हो गई जब मंच पर बार बालाओं के ठुमके पर रुपए उड़ाए गए।
दरअसल बुधवार रात को मेले में नौटंकी का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन स्थानीय सपा नेत्री एवं समाज सेविका बैजंती देवी ने किया था। कार्यक्रम शुरू होते ही बार बार में ठुमके लगाना स्टार्ट कर दिए वैसा ही मंचासीन पालिका अध्यक्ष एत्मादपुर राकेश बघेल ने बाहर वाला का हौसला अफजाई करते हुए रुपए देना शुरू कर दिया।
कार्यक्रम को चलते ही कुछ मिनट ही बीते थे कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सपा नेत्री बैजंती ने भी जोरदार ठुमका लगाना मंच पर ही शुरु कर दिया जिसके बाद वैजयंती के ठुमकों पर मंचासीन आलिम नेताओं ने रुपए उड़ाना शुरू कर दिया यह पूरा मामला वहां मौजूद दर्शकों ने कैमरे में कैद कर दिया कुछ नहीं तो इस पूरे घटना को Facebook लाइव के जरिए वायरल कर दिया।
इन सब बेशर्म करतूत के बाद एक बड़ा सवाल उठता है कि एक ऐसे व्यक्ति पर जिसके ऊपर पूरे नगर की विकास की जिम्मेदारी है क्या उनकी देखरेख में इस तरह सांस्कृतिक मंच और नगर पालिका अध्यक्ष की पद की गरिमा तार तार होना कहां तक सही है।