Home » Agra University के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल विश्वविद्यालय के इन 5 भवनों का करेंगी लोकार्पण

Agra University के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल विश्वविद्यालय के इन 5 भवनों का करेंगी लोकार्पण

by admin
Many officials including former Vice Chancellor of Agra University accused of cheating, investigation started

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्विद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय के पांच भवनों का लोकार्पण करेंगी। इनमें विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर स्थित कुलपति का नया आवास, सीनेट हॉल, खंदारी परिसर में स्थित नया गेस्ट हाउस, गृह विज्ञान संस्थान का नवनिर्मित भवन एयर आईईटी के दूसरी मंजिल पर बना विश्वकर्मा भवन का लोकार्पण 21 दिसंबर को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी।

2018 से शुरू हुआ था निर्माण कार्य

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय के पीआरओ प्रो प्रदीप श्रीधर ने बताया कि इन सभी भवनों का निर्माण कार्य साल 2018 में शुरू किया गया था। जिसमे से कुछ भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और कुछ भवनों पर निर्माण अभी भी चल रहा है। दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल इन पांच भवनों का लोकार्पण करेंगी।

सांस्कृतिक भवन का बाद में होगा लोकार्पण

प्रो प्रदीप श्रीधर ने बताया कि विश्विद्यालय के सिविल लाइन परिसर में चार मंजिला ललित कला सांस्कृतिक भवन का काम अभी पूरा नही हुआ है। फिनिशिंग का कार्य अभी चल रहा है। जब यह बनकर तैयार हो जाएगा उसके बाद इसका लोकार्पण किया जाएगा।

राज्यपाल इन भवनों का करेंगी लोकार्पण

सीनेट हॉल- सीनेट हॉल विवि की कोर्ट की बैठक के लिए बनाया गया है। वर्ष 2018 में इसके पुनरुद्धार का काम शुरू हुआ था। जो कि 1. 78 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हो चुका है।

कुलपति आवास- आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति का नया आवास पालीवाल पार्क परिसर में बनाया गया है। जो कि 1.91 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

चाणक्य सदन- विश्विद्यालय के खंदारी परिसर में एक और अथिति ग्रह बनाया गया है। जिसको चाणक्य भवन का नाम दिया गया है। इस अतिथि गृह में 24 कमरे बनाये गए है। यह 2.80 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

विश्वकर्मा भवन- खंदारी परिसर के आईईटी के दूसरी मंजिल पर विश्वकर्मा भवन बनाया गया है। जिसमे छह क्लास रूम, एक सेमिनार रूम एयर सात शक्षको के कमरे बनाये गए है। जो कि 3.45 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

ग्रह विज्ञान का नवनिर्मित भवन-

खंदारी परिसर के गृह विज्ञान संस्थान के पास इसको बनाया गया है। इस दो मंजिला भवन में महिला अध्ययन एवं कौशल विकास केंद्र का संचालन होना है। मीटिंग रूम सहित इसमें चार कमरे बनाये गए है जो कि 90 लाख रुपए की लागत सर बनकर तैयार हुआ है।

Related Articles