Home » ट्रैक्टर चोरी के मामले में ग्राम प्रधान सहित 8 लोग गिरफ़्तार, रेकी के बाद घटना को देते थे अंजाम

ट्रैक्टर चोरी के मामले में ग्राम प्रधान सहित 8 लोग गिरफ़्तार, रेकी के बाद घटना को देते थे अंजाम

by admin
In the case of tractor theft, 8 people, including the village head, were arrested, after the Reiki they executed the incident.

Agra. एत्मादपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इलाके में हो रही ट्रैक्टर चोरी की घटना का पर्दाफ़ाश कर दिया है। ट्रैक्टर चोरी के मामले में ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से तीन ट्रेक्टर भी बरामद किए हैं, साथ ही एक कार भी बरामद की है। इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी बबलू कुमार प्रेसवार्ता के दौरान किया।

प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एत्मादपुर क्षेत्र के बुढ़िया का ताल पर चेकिंग के दौरान इस गिरोह के सदस्यों को दबोचा और उनसे इस पूरे ट्रैक्टर चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।

आठ आरोपी गिरफ्तार-

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस गिरोह के कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे निवर्तमान ग्राम प्रधान भी शामिल है। निवर्तमान ग्राम प्रधान रविन्द्र निवासी ग्राम पंचायत अकटामई थाना कादर चौक बदायूं का रहने वाला है। पकड़े गए उसके अन्य साथी लायक सिंह, राजेन्द्र यादव, मनीष कुमार, राहुल यादव निवासी थाना फरीहा फीरोजाबाद, सत्यप्रकाश निवासी रामगढ़ फीरोजाबाद, उमेशचंद्र निवासी थाना जैथरा एटा और रविकांत निवासी सिढ़पुरा एटा हैं।

चोरी से पहले करते थे रेकी-

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में बताया कि वह सभी कार और बाइक से गॉंवों में रेकी करते थे। शिकार मिलने पर रात में उस घर से ट्रैक्टर को कार से बांधकर खींचकर गांव से बाहर लेकर जाते थे। इसके बाद उसे स्टार्ट करके बदायूं या फीरोजाबाद लेकर जाते थे। इन ट्रैक्टरों के चेस और इंजन नंबर मिटाकर उन्हें बेच देते थे। बरामद तीनों ट्रेक्टर आगरा से चोरी किये गए थे।

Related Articles