Agra. जीवनी मंडी स्थित जीएमबी स्वीट्स के यहां की जलेबी में कीड़े निकले थे, इसको लेकर हिंदूवादियों ने GMB पर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। जलेबी में कीड़े निकलने पर भी खाद्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि पुलिस ने शिकायतकर्ताओं के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना छत्ता पुलिस ने शिकायतकर्ता ऋषभ शुक्ला, आकाश सहित एक अज्ञात के खिलाफ दुकानदार को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया है। उनके खिलाफ धारा 384, 506, 504 लगाई गई हैं। पुलिस उपायुक्त शहर विकास कुमार के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि इन युवकों ने पिछले दिनों जीएमबी स्वीट्स की दुकान से जलेबी में कीड़ा निकलने का आरोप लगाया था और इसका वीडियो भी वायरल किया था। इसके बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। इसी बीच दुकानदार ने आगरा स्वीट्स विक्रेता एसोसियेशन के माध्यम से एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि युवक दुकान के बाहर पहले से ही जलेबी का दोना हाथ में लिए हुए आए थे और उन्होंने दुकान को बदनाम करने की साजिश रची थी।
इसके बाद पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई। दुकानदार की तहरीर पर आज शिकायतकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस की यह कार्यवाही हिंदूवादियों को भी पच नहीं रही है। हिंदूवादियों को आशंका है कि पुलिस इस मामले में उन्हें भी घसीटेगी।