Home » जीजा-साले अपहरण कांड में आरपीएफ आगरा कैंट थाना पर गिरी गाज, एक और इंस्पेक्टर निलंबित

जीजा-साले अपहरण कांड में आरपीएफ आगरा कैंट थाना पर गिरी गाज, एक और इंस्पेक्टर निलंबित

by admin

Agra. जीजा-साले अपहरण कांड में आरपीएफ आगरा कैंट थाना पर गाज गिर गई है। उच्च अधिकारियों की ओर से अपहरण कांड में शामिल दरोगा और दो अन्य जो सिपाही हैं, उनको निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं इन तीनों आरोपियों के कारण आरपीएफ आगरा कैंट इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी भी चपेट में आ गए हैं। उन पर भी गाज गिर गई है, उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसकी जानकारी एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने वीडियो जारी करके दी।

एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने वीडियो जारी कर बताया कि आगरा में एक अपहरण की घटना में रेल सुरक्षा बल आगरा कैंट में कार्यरत एक उपनिरीक्षक तथा दो अन्य कर्मियों की संलिप्तता की सूचना संज्ञान में आई है। यद्यपि यह मामला सिविल पुलिस के क्षेत्र का है। इस मामले की जांच भी उसी के द्वारा की जा रही है किंतु जांच को निष्पक्ष बनाए रखने के दृष्टिगत इन तीनों रेल सुरक्षा बल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आरपीएफ आगरा कैंट इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी को सुपर विजन की कमी के दृष्टिगत निलंबित कर दिया गया है।

जीजा साले अपहरण कांड में आरपीएफ आगरा कैंट के लगभग आधा दर्जन रेल सुरक्षा बल कर्मियों पर कार्रवाई हो गयी है। इस पूरी घटना से आरपीएफ पूरी तरह से मिला हुआ है, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी थाने में शुरू हो गई है। रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों की इस हरकत ने एक बार फिर था कि को दागदार कर दिया है।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment