Home » सिकंदरा में बदमाशों ने बनाया एटीएम को निशाना, सीसीटीवी तोड़ लाखों कैश उड़ाये

सिकंदरा में बदमाशों ने बनाया एटीएम को निशाना, सीसीटीवी तोड़ लाखों कैश उड़ाये

by pawan sharma

आगरा। बीती रात एक बार फिर अज्ञात बदमाशों ने आवास विकास सेक्टर 12 में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में आपराधिक वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा और फिर एटीएम को अपना निशाना बनाया। एटीएम में हुई इस वारदात की जानकारी सुबह एटीएम गार्ड के पहुँचने पर हुई। गार्ड ने तुरंत इसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी।

घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर 12 में स्थित एसबीआई एटीएम की है। बीतीरात बदमाशों ने इस एटीएम में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले शटर के ताले तोड़े और फिर एटीएम मशीन को तोड़ दिया। गार्ड ने इस एटीएम मशीन से लाखों रुपये कैश ले जाने की आशंका है जताई है।

गार्ड ने बताया कि रात में इस एटीएम पर कोई भी सुरक्षा कर्मी नही था जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया और बैखोफ होकर वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना की जानकारी उन्होने बैंक के अधिकारियों और क्षेत्रीय पुलिस को दे दी है। बैंक के आलाधिकारी यह जानने का प्रयास कर रहे है कि एटीएम से कैश कितना चोरी हुआ है।

अज्ञात बदमाशों द्वारा एटीएम को निशाना बनाने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पिछले कुछ महीनों में शहर के एटीएम में कई वारदात हो चुकी हैं लेकिन पुलिस इस तरह की वारदातो को रोकने और अज्ञात बदमाशों को पकड़ने में पूरी तरह ने से नाकाम साबित हो रही हैं ।

Related Articles

Leave a Comment