Home » शाहगंज में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग से 25 लाख का सामान जलकर खाक, विधायक ने दिया मुआवज़ा दिलाने का आश्वासन

शाहगंज में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग से 25 लाख का सामान जलकर खाक, विधायक ने दिया मुआवज़ा दिलाने का आश्वासन

by admin
In Shahganj, goods worth 25 lakhs were burnt to ashes due to a fierce fire in a clothes shop, MLA assured to get compensation

आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र में बीती देर रात कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गयी। आग लगने से दुकान में रखे लगभग 25 लाख के कपड़े जलकर खाक हो गए। सूचना पर आई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। व्यापारियों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

किराए पर थी दुकान

बता दें कि शाहगंज निवासी राजेश मंगलानी की शाहगंज रुई की मंडी बाजार में रुचि सूट इम्पोरियम नाम से दुकान है। राजेश किराए पर दुकान लेकर शोरूम खोले हुए हैं। उन्होंने बाजार से कर्ज लेकर लेडीज कपड़ों का व्यवसाय शुरू किया था। स्थानीय पार्षद उमेश कुमार ने व्यापारी के बर्बाद होने के चलते सरकार से पीड़ित को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

चौकीदार से मिली जानकारी

पीड़ित व्यापारी राजेश के अनुसार देर रात करीब एक बजे बाजार का चौकीदार घर आया और उसने दुकान से धुआं निकलने की सूचना दी। अन्य व्यापारी भाइयों के साथ मौके पर गये तो आग विकराल रूप ले चुकी थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया लेकिन कपड़ों में आग बहुत तेजी से फैल गयी थी। कुछ दिन पूर्व ही लेटेस्ट फैशन के लहंगे, साड़ियां और सूट मंगा कर दुकान में भरवाए थे।

थाना प्रभारी सतेंद्र राघव के अनुसार पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ एक घण्टे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया था। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी हुई है। जांच की जा रही है।

Related Articles