Home » पेट्रोल के बढ़े दामों के विरोध में सपा नेताओं ने एमजी रोड़ पर फूंका वाहन, आगरा पुलिस कर रही कार्यवाही की तैयारी

पेट्रोल के बढ़े दामों के विरोध में सपा नेताओं ने एमजी रोड़ पर फूंका वाहन, आगरा पुलिस कर रही कार्यवाही की तैयारी

by admin
In protest against the increased prices of petrol, SP leaders burnt vehicles on MG Road, Agra Police is preparing for action

आगरा। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमला हो रहा है। प्रतिदिन अपने-अपने तरीके से प्रदर्शन करते हुए विपक्ष के नेता आक्रोश जता रहे हैं लेकिन आज आगरा में समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया प्रदर्शन उन्हीं पर भारी पड़ सकता है। इस प्रदर्शन को लेकर आगरा पुलिस सपा नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का मन बना रही है।

बताते चलें कि पेट्रोल की कीमत ₹100 प्रति लीटर के ऊपर पहुंच चुकी है। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी महानगर उपाध्यक्ष रिजवान रियासउद्दीन के नेतृत्व में छीपीटोला चौराहे स्टेट बैंक के पास विरोध प्रदर्शन किया गया। बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर आक्रोश जताते हुए सपा नेताओं ने एमजी रोड़ पर ही दो पहिया वाहन एक्टिवा में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वाहन में आग लगाने के बाद जहां सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे तो वहीं एमजी रोड पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और तमाम वाहन सवार जहां थे वहीं रुक गए। जिससे रोड़ पर जाम लग गया।

वहीं इस मामले को लेकर सपा महानगर उपाध्यक्ष रिजवान का कहना है कि जिस तरह से आज महंगाई बढ़ रही है और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं उसके विरोध में हमने यह प्रदर्शन किया है सरकार हमारी व जनता की आवाज को दबाने की कोशिश ना करें हम समाजवादी हैं हमें अपनी बात कहने का अधिकार है। रिजवान ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि हम न तो वाहन चला सकते हैं और न ही खाना खा पा रहे हैं तो क्या हम खुद को आग लगा लें।

समाजवादी पार्टी के इस विरोध प्रदर्शन को आगरा पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस इस प्रदर्शन में शामिल होने वाले सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर अपनी ओर से कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। बताते चलें कि अभी हाल ही में किसानों की समस्याओं को लेकर दक्षिणांचल कार्य पर प्रदर्शन करने के बाद 100 से अधिक सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुक़दमा दर्ज़ हो चुका है।

Related Articles