Agra. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को वोट देने के नाम पर किया गया वायदा प्रत्याशी को पूरा करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने छापेमार कार्यवाही को अंजाम देकर प्रत्याशी के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पूरा सामान जब्त किया गया और प्रत्याशी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई। पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ 171E/188/269/270 व 3/4 महामारी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज किया।
पूरा मामला थाना बरहन के आँवलखेड़ा का है। वार्ड नंबर 4 से दिनेश यादव जिला पंचायत प्रत्याशी है। बताया जाता है कि चुनाव के दौरान उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिए वोट देने के बदले समरसेविल लगवाने के वायदा मतदाताओं से किया था। उस वायदे को प्रत्याशी पूरा करना चाहता था। इसलिए उसने समरसेबिल वितरण के लिए मंगाई थी। पुलिस को इस पूरी घटना की सूचना मिली और एसओ बहादुर सिंह के नेतृत्व में छापेमार करवाई को अंजाम दिया गया। मौके से पुलिस ने लगभग 10 समरसेविल पम्प की बरामद की है।
इस मामले में पुलिस ने वार्ड नंबर 4 से जिला पंचायत प्रत्याशी दिनेश यादव और उनके भाई रामब्रेश यादव सहित 7 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है। सभी के खिलाफ 171E/188/269/270 व 3/4 महामारी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।