Home » खेरागढ़ में भाजपा नेता के बेटे की शादी रही चर्चा में, RSS-BJP के बड़े नेता भी हुए शामिल

खेरागढ़ में भाजपा नेता के बेटे की शादी रही चर्चा में, RSS-BJP के बड़े नेता भी हुए शामिल

by admin
In Kheragarh, the marriage of BJP leader's son was discussed, big leaders of RSS-BJP also joined

Agra. खेरागढ़ में हुआ एक विवाह खासा चर्चा में है। इस शादी समारोह में दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई। दूर-दराज से लोग हेलीकॉप्टर देखने के लिए पहुंचे। ये शादी शहर से लेकर देहात तक चर्चा में रही। क्योंकि यह विवाह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्व उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के पुत्र जितेन्द्र चौहान का था। उनके पुत्र का विवाह मोनिका सिंह पुत्री रणबल सिंह सिकरवार के साथ हुआ था। विवाह समारोह रघुकुल महाविद्यालय, बकालपुर में सोमवार को संपन्न हुआ, जिसे देखने लोग पहुंचे।

आसमान में छाई धुंध की वजह से हेलीकॉप्टर मंगलवार को देरी से पहुंचा। दंपत्ति की हेलीकॉप्टर से विदाई को देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। हेलीकॉप्टर की अनुमति शादी समारोह में थी जिसके चलते पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही। लोग विदाई के दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़ पड़े।

शादी में शामिल हुए आरएसएस-भाजपा के बड़े नेता

विवाह समारोह में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए थे। मंगलवार दोपहर 12 बजे दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई। इस विवाह की आसपास के गांवों में खासी चर्चा हेलीकॉप्टर को लेकर रही। हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लाने की अनुमति जिलाधिकारी से ले ली गई।

बहु मोनिका भी है राजनीति में सक्रिय

भानुप्रताप सिंह चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वे बृज क्षेत्र से लेकर प्रदेश तक में उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी बहू के रूप में आ रहीं मोनिका सिंह भी राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं। मोनिका सिंह ने निर्भया प्रकरण के विरोध में आगरा कॉलेज से भगवान टॉकीज तक रैली निकाली थी। पुलिस के रोके जाने पर भी वे रुकी नहीं थीं।

दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराने के दौरान गांव में उड़नखटोला देखने वालों का हुजूम इकट्ठा हो गया। हेलीकॉप्टर के लिए गांव में हेलीपैड भी बनाया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक उनके गांव में ऐसी कोई शादी नहीं हुई है, जिसमें हेलीकॉप्टर आया हो। आसपास के गांव के लोग यहां पर हेलिकॉप्टर से पहुंचे दूल्हा-दुल्हन को देखने आए थे।

Related Articles