आगरा। बीते बुधवार को शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एत्मादपुर क्षेत्र के सपा नेता दिनेश यादव कुछ युवतियों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो के साथ दी गई जानकारी में बताया गया था कि सपा नेता के साथ नाच रही है युवती या बार बालाएं हैं और गठबंधन के चुनावी सभा में भीड़ इकट्ठी करने के लिए बार बालाओं के साथ सपा नेता ठुमका लगा रहा है लेकिन गुरुवार को सपा नेता दिनेश यादव वीडियो में नाच रही युवतियों के साथ कैमरे पर आए और पूरी घटना को गलत ठहराया।
सपा नेता दिनेश यादव ने बताया कि 7 मार्च को उनके चचेरे भाई अनिल यादव की शादी थी जिसमें डीजे पर सभी परिवारी जन नृत्य कर रहे थे तभी कुछ परिजनों के आग्रह पर सपा नेता भी डीजे पर आ गए और अपनी सालियों तथा भतीजी के साथ नृत्य करने लगे। लेकिन वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे डांस का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यही नहीं वीडियो को पूरी तरह गलत तरीके से वायरल किया गया है जिसमें कहा गया है कि सपा नेता के साथ नाच रही युवती आ बार बालाएं हैं और सपा बसपा गठबंधन की चुनावी सभा में भीड़ जुटाने के लिए डांस कर रही हैं जो कि नितांत झूठा और गलत आरोप है। चुनाव को देखते हुए मेरी और पार्टी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है जिस पत्रकार ने यह वीडियो तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से वायरल किया है और मेरे घर की युवतियों को बार वाला बताया है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगा।
इतना ही नहीं सपा नेता दिनेश यादव ने वीडियो में डांस करने वाली दो युवतियों से भी मून ब्रेकिंग टीम को मिलवाया और बताया कि यह उनकी भतीजी हैं। पहले तो युवतीया ऑन कैमरा बोलने से मना करने लगी लेकिन परिवार की इज्जत की खातिर युवतिया मीडिया के कैमरे पर बोली के भाई की शादी की खुशी में डांस चल रहा था जिसमें हमारे आग्रह पर चाचा दिनेश यादव डांस कर रहे थे जिसमें हमारे परिवार के अन्य लोग भी डांस कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो को गलत तरीके से बाहर किया गया है जो कि एक तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है।