Home » किसान की आंखों के सामने ही बन गया बर्बादी का मंजर, चाह कर भी कुछ न कर सका

किसान की आंखों के सामने ही बन गया बर्बादी का मंजर, चाह कर भी कुछ न कर सका

by pawan sharma

आगरा। किसान खून पसीने से सींच कर अपनी गेंहू की फसल को तैयार कर रहे हैं लेकिन उन पर प्राकृर्तिक आपदा की मार पड़ रही है। इसलिए तो उनकी आंखों के सामने ही खड़ी फसल जलकर राख हो रही है। ऐसा ही कुछ आगरा जनपद के ब्लाक पिनाहट के गांव उमरैठा में देखने को मिला। किसान ने अपनी गेंहू की खड़ी फसल को काटने के लिए खेत में थ्रेसर लगाया लेकिन गेहूं की फसल का खलियान अचानक जलकर राख बन गया। खड़ी फसल में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर विभाग को दी। मौके पर पहुँचे दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

घटना बासौनी थाना क्षेत्र के गांव उमरैठा की है। इस गांव के किसान रामबहादुर की 6 बीघा खेत में गेहू की फसल सूखकर तैयार थी। किसान ने गेंहू निकालने के लिए खेत में
थ्रेसर में लगवा हुआ था। रविवार दोपहर को अज्ञात कारणों से गेहूं के गल्ले में अचानक भीषण आग लग गयी। सुलगती आग भीषण आग में बदल गयी। ग्रामीणो ने आग को काबू पाने का प्रयास किया मगर तब तक भीषण आग की लपटों से समूचे गेहूं की फसल का खलियान जलकर राख में बदलने लगा। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम को दी, ग्रामीणों की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी भी गांव पहुंची जहां दमकल कर्मियों ने जलती हुई आग पर काबू पाया, आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर मुआवजे की मांग की है।

इस घटना से किसान पूरी तरह से टूट गया है। अपनी आँखों के सामने गेंहू की फसल को जलता देखकर उसकी कमर ही टूट गयी है। उसे समझ ही नही आ रहा कि आखिरकार आग कैसे लगी।

Related Articles

Leave a Comment