एत्मादपुर/ आगरा। नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 से सभासद रजत सोनी ने एसडीएम एत्मादपुर को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि टीचर कॉलोनी निवासी एक महिला ने करीब 15 से 20 की संख्या में देशी कुत्तों को पाल रखा है। जो आए दिन मौका मिलते ही किसी न किसी पर हमला बोल देते हैं। बीती रात को टीचर कॉलोनी निवासी सौरभ शर्मा पर कुत्तों ने हमला बोल दिया और उनके पैर में काट लिया।
सौरभ शर्मा ने बताया कि वह पहले भी इस संबंध में ईओ नगर पालिका को शिकायत कर चुके हैं लेकिन ईओ का कहना था कि नगर पालिका में कुत्तों को पकड़ने का कोई इंतजाम नहीं है। वही 4 वर्षीय एक स्कूली बच्ची को भी कुत्तों के झुंड ने घेर लिया और उसे खींच कर ले जाने लगे। वह गनीमत रही की बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बच्ची को बचा लिया। सभासद रजत सोनी का कहना है कि यह कुत्ते खूंखार और जानलेवा बन चुके हैं कभी भी किसी भी अपनी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इन्हें पकड़ा जाना बेहद आवश्यक है।