Home » आगरा में टिड्डी दल ने दी दस्तक़, भगाने के लिए किसानों ने थाली-बर्तन बजाकर किया शोर-शराबा

आगरा में टिड्डी दल ने दी दस्तक़, भगाने के लिए किसानों ने थाली-बर्तन बजाकर किया शोर-शराबा

by admin

आगरा। पिनाहट ब्लॉक व निबोहरा थाना क्षेत्र में अचानक से रविवार सुबह टिड्डी दल ने दस्तक दी। टिड्डी दल को देखकर ग्रामीण भी सहम गए और अपनी खेती बचाने के लिए थाली व बर्तनों को बजाना शुरू कर दिया जिससे टिड्डी दल फसलों के ऊपर से होकर गुजरते हुए निकल गया लेकिन टिड्डी दल का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। बारिश के चलते टिड्डी दल ने अपना डेरा पिनाहट क्षेत्र के बसई अरेला, मानिकपुरा, महापुर, हुसैन पुरा गांव में पेड़ों पर डाल दिया है। किसानों की चिंता एवं टिड्डी दल की दस्तक को लेकर ग्रामीणों के साथ कृषि विभाग भी सतर्क हो गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने इस टिड्डा दल से निपटने के लिए टीमों को लगाया है जो दवा का छिड़काव कर रहे हैं।

किसान ओमवीर सिंह निवासी रामपुर ने बताया कि सुबह खेतों पर कई किसान काम कर रहा थे तभी अचानक से उन्होंने 2 किलोमीटर एरिया में टिड्डी दल को आते हुए देखा तो किसान ने अपने बच्चों के साथ मिलकर थाली-बर्तन बजाना व शोर-शराबा शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर टिड्डी दल किसानों की फसलों के ऊपर ही मंडराता रहा और फसलों पर नहीं उतरा। किसान भूम जीत व ओमवीर सिंह ने बताया टिड्डी दल फसलों के ऊपर से गुजर जाने व फसलों के ऊपर मंडराने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि कृषि विभाग की टीम एवं फायर बिग्रेड टीम टिड्डी दल को मारने के लिए दवा का छिड़काव करने में जुटी हुई है। टिड्डी दल के आने की सूचना पर रात में ही अभियान शुरू कर दिया गया। कृषि विभाग के अनुसार राजस्थान से टिड्डी दल लगातार उत्तर प्रदेश की तरफ आ रहे हैं, वहीं कृषि विभाग अपनी टीम के साथ सतर्क है वही ग्रामीणों को थाल बजाकर टिड्डी दल को भगाने के लिए प्रेरित किया है।

Related Articles