Home » आगरा में शौचालय की मांग को लेकर महिला परिवार सहित धरने पर बैठी

आगरा में शौचालय की मांग को लेकर महिला परिवार सहित धरने पर बैठी

by pawan sharma

आगरा। देश को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने गांव गांव शहर शहर शौचालय बनवाये हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान में आगरा छावनी विभाग ने भी अपनी भागेदारी दर्ज कराई। कंटोनमेंट एरिया में जगह जगह इस अभियान के तहत शौचालय बनवाये गए लेकिन इसके बावजूद भी कंटोनमेंट के काफी एरिया में शौचालय नही है और जहाँ बने हुए है वो शौचालय उपयोग लायक नही है।

छावनी विभाग इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घरों में शौचालय निर्माण की अनुमति नहीं देता है जिससे इस क्षेत्र की महिलाओं को आज भी खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। छावनी विभाग की इस कार्य गुजारी के विरोध में नौलक्खा निवासी ममता ने विरोध का बिगुल बजाया है। पीड़ित महिला ने अपने परिवार के साथ छावनी विभाग के गेट पर प्रदर्शन कर धरना शुरु कर दिया है। इस महिला की मांग सिर्फ घर में एक शौचालय निर्माण की है जिसे देश के प्रधानमंत्री भी पूरा कर रहे है।

पीड़ित महिला ममता शर्मा ने बताया कि छावनी विभाग की ओर से जो शौचालय बनाये गए है आज उन शौचालयों में कही दरवाजा नही है, किसी में पानी नही है तो कुछ शौचालय इतने गंदे है कि उन्हें यूज़ नही किया जा सकता है। पीड़ित का कहना है कि उसके घर के पास भी शौचालय नही है। घर में शौचालय बनवाने के लिए विभाग को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है लेकिन अभी तक उस पत्र पर कोई सुनवाई नही हुई है। इस समस्या के कारण उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है जिससे अप्रिय घटना होने का डर लगा रहता है।

Related Articles

Leave a Comment