आगरा। शहरवासियों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को नए मतदाता बनाने के लिए आरबीएस डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दूसरी इकाई की ओर से मतदाता जागरूक रैली का आयोजन किया गया। आरबीएस डिग्री कॉलेज से शुरू हुई रैली विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करती हुई खंदारी चौराहे पर जाकर समाप्त हुई।
इस रैली के माध्यम से शहरवासियों को मतदान के प्रति जागरूक बनाया। इस रैली के दौरान दो जगह लघु नाटक का मंचन किया गया। इन नाटक के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं ने लोगों को मताधिकार के महत्त्व के बारे में समझाया और एक अच्छी सरकार बनने में मत का प्रयोग जरूर करने की अपील की। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं से वोटर कार्ड जरूर बनवाने पर जोर दिया।
इस रैली का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी के नेतृत्व में किया गया। पूनम तिवारी ने बताया कि इस रैली के माध्यम से जिला प्रशासन के मतदान अभियान को आगे बढ़ाया गया है जिससे युवा वर्ग जो 18 साल के हो चुके है वो भविष्य में लगने वाले मतदाता कैंप में जाकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाये।