Home » अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, कार्रवाई के दौरान एक युवक गिरफ्तार

अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, कार्रवाई के दौरान एक युवक गिरफ्तार

by admin
Illegal factory building crackdown, a youth arrested during action

Agra. खंदौली थाना पुलिस ने छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर अवैध असलाह की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्यवाही के दौरान थाना पुलिस ने देशी तमंचों के साथ कारतूस और अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले का खुलासा सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने किया।

पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच अवैध हथियार व शराब माफिया सक्रिय हो गए है। इन चुनावों में हथियारों की डिमांड भी बढ़ जाती है इसलिए माफिया इन्हें धार देने में जुट गए है। इसलिए पुलिस भी सतर्क है और इन माफियाओं पर लगाम लगाने में जुट गई है।

रविवार को खंदौली पुलिस ने नगला गड़रिया में छापामार कार्यवाही को अंजाम देकर एक अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान अवैध असलाह फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से समसुद्दीन पुत्र राजस्थान को गिरफ्तार किया है जो काफी समय से अवैध असला बनाने का कार्य कर उनकी सप्लाई करने में जुटा हुआ था। पुलिस ने फैक्ट्री से अवैध असला बनाने के उपकरण अधबने तमंचे और औजार बरामद किए हैं।

Illegal factory building crackdown, a youth arrested during action

सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि नगला गड़रिया में ट्यूबवेल के पीछे अवैध असलाह फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर दबिश देकर फैक्ट्री की घेराबंदी कर मौके से शमसुद्दीन नामक युवक को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री से दो तमंचे 6 कारतूस 10 नाल 1 लकड़ी की बट, एक पेचकस, छेनी, हथौड़ी और लोहे का खांचा, बरामद किया गया है।

Illegal factory building crackdown, a youth arrested during action

सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि पूछताछ में समसुद्दीन ने बताया है कि वह पहले खराद का काम करता था। बाद में कावड़ियों से लोहे की नाल खरीद कर तमंचा बनाने के काम करने लगा। वह 15 सौ से ₹3000 में अनजान लोगों को तमंचा बेच देता है इसके अलावा जिन तमंचा में खराबी होती है उसे ठीक भी करता है। सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह का कहना है कि यह आशंका है कि इतनी बड़ी फैक्ट्री समसुद्दीन अकेले नहीं चला सकता इसमें और भी लोग शामिल हैं। इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

Related Articles