Home » ट्रैवेल्स की दुकान से चल रहा था अवैध ई टिकट का धंधा, दुकान मालिक भी था शामिल

ट्रैवेल्स की दुकान से चल रहा था अवैध ई टिकट का धंधा, दुकान मालिक भी था शामिल

by admin

आगरा। ई टिकटों के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा श्रीप्रकाश कुमार पंडा के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान में आरपीएफ को सफलता हाथ लग रही है। मुखबिर खास की सूचना पर आरपीएफ आगरा फोर्ट ने छीपीटोला मैन मार्केट में ‘सारांश ट्रेवेल्स’ पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान आरपीएफ ने E-टिकटों का अवैध कारोबार चला रहे
शातिर व्यक्ति जावेद को गिरफ्तार किया। इस कारोबार में दुकान मालिक वीरेंद्र जैन भी शामिल है जो मौके से फरार था। उसे वांछित किया गया।

आरपीएफ टीम को अवैध कारोबार में इस्तेमाल एक प्रिंटर, एक मॉनिटर, एक CPU,एक key bord, एक माउस, 2-मोबाइल फ़ोन, 2- IRCTC डोंगल व ₹ 500/- नगद को बरामद किए हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
इस कार्यवाही के दौरान आरपीएफ टीम ने भविष्य यात्रा की 02- E टिकट कीमत ₹ 1857/- व भूतकाल यात्रा की 20 E-टिकट बरामद की है जिनकी कीमत 48,780/- हैं। उनके पास से 222 E-टिकटों को व्यक्तिगत आईडी के माध्यम से बना कर ₹ 5,47,365/- का व्यापार करना पाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। आरपीएफ ने अभियुक्त के पास से 06 पर्सनल यूजर ID भी बरामद की गई है।

जावेद पुत्र अलीमुद्दीन उम्र – 28 वर्ष, निवासी दाऊजी मंदिर के पीछे, छीपीटोला थाना रकाबगंज, को गिरफ्तार किया है। वहीं संजय जैन पुत्र वीरेंद्र जैन निवासी छीपीटोला मैन मार्केट, जैन गली के फाटक के पास, थाना छीपीटोला इस मामले में वांछित है।

आरपीएफ आगरा फोर्ट ने बताया कि बड़े पैमाने पर लाभ कमाने के लिए ‘सारांश ट्रेवल्स’ पर E-टिकटिंग का अवैध रूप से कारोबार चल रहा था। ट्रेवेल्स पर मौजूद जावेद 06 व्यक्तिगत यूजर आईडी पर E-टिकट बनाना एवं तय मूल्य से अधिक मूल्य लेकर अवैध E-टिकट बेच रहा था।
आरोपी के विरुद्ध रेसुब पोस्ट, आगरा फोर्ट पर मु0अ0स0 1592/2019 धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत कराया गया है।

Related Articles