Home » आगरा में कोरोना के 348 नए केस, ढाई हजार से कम हुए सक्रिय मरीज

आगरा में कोरोना के 348 नए केस, ढाई हजार से कम हुए सक्रिय मरीज

by admin
Huge reduction in new cases of Corona, only so many patients came today

आगरा। जैसे-जैसे कोरोना के नए मरीजों में कमी आने लगी है वैसे ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। एक समय में आगरा में एक हजार के करीब मरीज 24 घंटे में निकाल रहे थे, लेकिन फिलहाल राहत महसूस की जा सकती है। आज 348 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 2593 हो गई है। वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-व-दिन बदलाव देखा जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन निकल रहे नए कोरोना के मरीजों को देखते हुए स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज फिर आगरा में राहत भरी खबर सामने आई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। आगरा में पिछले 24 घंटे में 4151 सैंपल के सापेक्ष 348 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं । वहीं पिछले 24 घंटे में 392 लोग स्वस्थ हुए हैं। इससे वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 2537 हो गयी है।

Related Articles