Home » संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे आईजी आगरा, 40 से अधिक समस्याएं सुनी

संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे आईजी आगरा, 40 से अधिक समस्याएं सुनी

by admin

आगरा। लॉकडाउन के बाद पहली बार लगे संपूर्ण समाधान दिवस में फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर अचानक आई जी आगरा ए. सतीश गणेश पहुंच गए तथा जनता की समस्याएं सुनी। इससे पूर्व एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेंद्र कुमार एवं एसडीएम अमित काले जनता की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान 41 शिकायतें आईं जिसमें से 5 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

17 मार्च के बाद लगे तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अपेक्षाकृत काफी कम समस्याएं आई। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेंद्र कुमार तथा एसडीएम अमित काले ने समस्याएं सुनी। वहीं दोपहर बाद आईजी आगरा ए सतीश गणेश अचानक समाधान दिवस में पहुंच गए जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने कुछ देर जनता की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जनता की समस्या के तुरंत निस्तारण करने के निर्देश देकर रवाना हो गए।

इस दौरान ग्राम बिलईपुरा के ग्रामीणों ने दबंगों द्वारा आम रास्तों पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की जिस पर अधिकारियों ने निस्तारण का आश्वासन दिया। सपा नेता नीरज चक ने लॉकडाउन के दौरान स्कूल की फीस माफ किए जाने की समस्या रखी।

इस दौरान तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ एके सिंह, थानाध्यक्ष डौकी अशोक कुमार, पूर्ति निरीक्षक रमाकांत सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles