Home » वर्तमान को सम्भालें तो संवर जाएगा भविष्य

वर्तमान को सम्भालें तो संवर जाएगा भविष्य

by pawan sharma
  • अग्रवाल युवा संगठन ने अग्रवाल समाज के 125 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
  • नवनिर्वाचित आईपीएस राजीव अग्रवाल का भी हुआ सम्मान

आगरा। आप वर्तमान को सम्भालें। भविष्य खुद ब खुद संवर जाएगा। आज की युवा पीढ़ी ही देश और समाज का भविष्य है। कुछ ऐसे ही वक्तव्य के साथ मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग, आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, भगवान दास बंसल, डॉ. अमित अग्रवाल व संजय सिंघल ने मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रवाल युवा संगठन द्वारा अग्रवाल समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हाईस्कूल, इंटरमीडिएट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 125 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मेधावी विद्यार्थियों को विनोद अग्रवाल संस्थापक, विनय अग्रवाल मुख्य संरक्षक अखिल बंसल संरक्षक सहित मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित आईपीएस राजीव अग्रवाल ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत का फल हमेशा सफलता ही होता है, चाहे वह किसी रूप में हो। इसलिए मेहनत में कभी पीछे न रहें।

संगठन के अध्यक्ष गणेश कुमार बंसल ने आए हुए सम्मानित अतिथियों का माला दुपट्टा से सम्मान किया। महामंत्री अम्बुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अंशुल बंसल, जितेंद्र अग्रवाल, निखिल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रिनेश मित्तल, संजय अग्रवाल, प्रियाकांत बंसल, राकेश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अभिजीत मोदी, शिव अग्रवाल, आयुष सिंघल, लविश जैन, शिवम गर्ग, मोहित अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल, विवेक गर्ग, जिनेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, सचिन गोयल, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद थे।

जनता व अधिकारियों के बीच डिजिटल माध्यम को मजबूत बनाएंगे राजीव अग्रवाल
नवनिर्वाचित आईपीएस राजीव अग्रवाल मे कहा जनता व पुलिस, प्रशासन के बीच डिजिटल माध्यम बहुत उपयोगी नहीं हो पाया है। इसके प्रयोग को बढ़ाने से जनता और प्रसासन के बीच की दूरी को काफी हद तक कम किया जा सकता है। लोग या तो समय के अभाव या फिर डर के कारण पुलिस के पास जाने से कतराते हैं। मैं निजि स्तर पर इसका पूरा प्रयास करूंगा। जिससे जनता को भरोसा पुलिस को ऊपर बढ़े। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा रणनीति तैयार करके ही आगे बढ़े और अपने सीनियर से सलाह जरूर लें। सफलता मिलेगी।

Related Articles

Leave a Comment