आगरा। कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए देश में लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के चलते घर में लोग बंद होने को मजबूर हो गए हैं। कोरोना के चलते जिंदगी मानो थम सी गई है। लोग इस बीमारी से अपने को बचाने के लिए घरों में बंद है लेकिन घरों में बंद जिंदगी से लोगों को दिक्कतें भी आ रही हैं, कई बार यह परेशानियां अवसाद के रूप में भी सामने आ रही है। इसे देखते हुए समाज के संभ्रांत लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं। संकट की इस घड़ी में अगर किसी के मन में नकारात्मकता अवसाद की भावना आए तो उसके निवारण के लिए आरबीएस डिग्री कॉलेज की शिक्षिका पूनम तिवारी लोगों को फ्री काउंसलिंग दे रही है।
डॉ. पूनम तिवारी ने बताया कि आंबेडकर विश्वविद्यालय के काउंसलिंग सेल में उनको शामिल किया गया था जिसमें वह छात्रों की काउंसलिंग कर ही रही हैं। कोरोना के बढते प्रकोप और इस बीमारी के बढ़ते प्रभाव के कारण घर में बंद लोगों को अगर काउंसलिंग की जरूरत हो तो वह उनके लिए हर समय तैयार हैं। उनको वह निशुल्क परामर्श देकर उनकी सहायता करेंगी जिससे कि वह नकारात्मक विचारों से बाहर निकल कर सही से इस समय को गुजार सकें। लोगों की काउंसिलिंग से मदद हो सके इसके लिए उन्होंने अपना नंबर 9837242886 जारी किया है।

डॉ पूनम तिवारी ने बताया कि काउंसलिंग के लिए आगरा के साथ आसपास के क्षेत्रों से भी छात्रों के फोन आ रहे हैं जिसमें वे छात्रों की परेशानियों को सुन रही है और उसका समाधान बता रही है। उनका कहना है कि छात्रों के अधिकतर प्रश्न परीक्षाओं की चिंता से जुड़े हुए हैं, वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में उनकी समस्या व उनके प्रश्नों का जवाब देकर का उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है। जिससे उनका मनोबल बढ़ सके।
उनका कहना है कि अगर छात्रों के अलावा किसी ओर को भी लॉक डाउन के कारण मानसिक तनाव की शिकायत हो रही है तो वो व्यक्तिगत रूप से भी ऐसे लोगों की मदद करने को तैयार है। इस घड़ी में इसे देश सेवा मानकर मैं लोगों की भी काउंसलिंग करूंगी जिससे लोगों के अंदर आ रहे नकारात्मक विचारों और उनकी जिज्ञासाओं के शांत किया जा सके। पूनम तिवारी क्लीनिकल साइकोलॉजी में डिप्लोमा है और वह काफी समय से काउंसलिंग का कार्य करती आ रही हैं। डॉक्टर पूनम तिवारी से फोन के माध्यम से आम लोग जुड़ कर अपनी काउंसलिंग करा सकते हैं जिसके लिए वह अपनी निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे