Home » ‘सपा कार्यकाल में बिजली नहीं रही तो कांग्रेस अमेठी का विकास न कर सकी, कैसे करेंगे वादे पूरे’ – केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

‘सपा कार्यकाल में बिजली नहीं रही तो कांग्रेस अमेठी का विकास न कर सकी, कैसे करेंगे वादे पूरे’ – केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

by admin
'If there was no electricity during SP tenure, Congress could not develop Amethi, how will it fulfill its promises' - Union Minister Dharmendra Pradhan.

Agra. आगरा आये केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जहां सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली तो वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मोदी और योगी कार्यकाल की तारीफ की। पत्रकार वार्ता से पहले उन्होंने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती मनाई। चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश की एकता को बनाने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की सबसे ऊंची स्मारक स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी गुजरात में बनवाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी है। देश को अखंड बनाने और आजादी दिलाने में सरदार बल्लभ भाई पटेल का बहुत बड़ा योगदान है।

विपक्ष पर बोला हमला –

सपा के बिजली फ्री देने की बातों पर जमकर हमला किया है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 10 साल से अधिक वक्त तक सपा ने प्रदेश में शासन किया है और उसकी सरकार में बिजली रहती ही नहीं थी। जब बिजली ही नहीं रहेगी तो यह लोग बिजली फ्री क्या देंगे। वहीँ कांग्रेस पार्टी को लेकर कहा कि इनके पूरे परिवार ने कई सालों तक देश में राज किया। इसके बावजूद वे अपनी अमेठी का विकास नहीं कर पाए, इसलिए अमेठी की जनता ने उन्हें वहां से भगाया और देश की जनता ने उन्हें दरकिनार कर दिया।

स्थापित हुआ कानून का राज

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में क़ानून का राज स्थापित हुआ है। अपराधी भय के वातावरण में जी रहे हैं और अपनी जान बचाने के लिए सरेंडर कर रहे हैं। योगी और मोदी सरकार में हर किसी के लिए कानून एक बराबर है।

तेल के बढ़ते दामों पर दिया यह तर्क

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पूछे गए एक सवाल के जबाब में कहा कि कोरोना के कारण विश्व अर्थ नीति ठप्प हो गयी थी और देश के अंदर सीमित उत्पादन है। पिछले दो साल में पैट्रोल क्षेत्र में जो निवेश होना था वो नहीं हुआ है।

Related Articles