Home » नहीं मिली अनुमति तो आगरा में पटाखे चलाने पर होगी कड़ी कार्यवाही, प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

नहीं मिली अनुमति तो आगरा में पटाखे चलाने पर होगी कड़ी कार्यवाही, प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश

by admin
If permission is not given, strict action will be taken for bursting firecrackers in Agra, the administration has issued guidelines

आगरा। ताजनगरी में पटाखा चलाने पर कड़ी कार्यवाई हो सकती है या अगर किसी ने पटाखा चलाए जाने पर आपकी शिकायत की तो भी पुलिस के खिलाफ कार्यवाही कर सकती है। जी हां, शासन से अभी तक कोई अनुमति न मिलने पर आगरा में पूर्ण रूप से आतिशबाजी को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने इस संबंध में बैठक कर रणनीति तैयार कर ली है।

एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह बताते हैं कि शासन के दिशा निर्देश हैं कि जिन शहरों में प्रदूषण के मानक अत्यधिक हैं, उन शहरों में पटाखा चलाया जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है जिसमें आगरा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर पटाखा चलाए जाने का अनुमन्य नहीं हुआ तो फिर भी कोई शहर में पटाखे की बिक्री एवं चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पटाखा चलाए जाने के दौरान जो पकड़ा गया, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

एसएसपी आगरा ने जनपद भर की पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए हैं तो वहीं जिला प्रशासन आगरा की ओर से मजिस्ट्रेट को भी इस मामले में सख़्ती से बरतने के दिशा निर्देश जारी किए गए है।

Related Articles