Home » पति रचा रहा दूसरी शादी, पत्नी पहुंच गई थाने

पति रचा रहा दूसरी शादी, पत्नी पहुंच गई थाने

by admin
Husband is getting married for the second time, the wife has reached the police station

आगरा। पति रचा रहा दूसरी शादी तो पत्नी पहुंच गई थाने। कार्रवाई की मांग।

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव भाऊपुरा में पति चोरी चुपके दूसरी शादी रचा रहा है। पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार राजेंद्र देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी भाऊपुरा थाना बाह ने थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी संतोष कुमार के साथ 14 वर्ष पूर्व सन 2007 में हुई थी। उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। 1 माह पूर्व उसके पति ने उसे मारपीट कर निकाल दिया और उसके मायके राजपुरा छोड़ आया।

पीड़िता को ससुराल के कुछ लोगों से पता चला कि उसका पति संतोष कुमार फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव से चोरी चुपके दूसरी शादी रचाने जा रहा है। जिसमें उसके पति के परिजन भी पूरा साथ दे रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस को पीडिता द्वारा की गई। आरोप है कि स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं गई है। इसे लेकर पीड़िता ने एसएसपी आगरा को प्रार्थना पत्र भेजकर पति और ससुरालजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने एवं पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Comment