आगरा। थाना शाहगंज की रहने वाली नाजरीन पिछले काफी समय से अपनी 6 साल की बच्ची को लेकर पुलिस अधिकारियों ले चक्कर लगा रही है लेकिन अभी तक इस पीड़िता की कोई सुनवाई नही हुई है। पुलिस अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह पीड़िता काफी परेशान है और अपनी 6 साल की बच्ची के भविष्य को लेकर चिंतित है।
पीड़िता नाजरीन ने एक बार फिर एसएसपी का दरबाजा खटखटाया है और प्रार्थना पत्र देकर उसे इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़िता नाजरीन ने बताया कि उसका निकाह 8 साल पहले फिरोजाबाद के परवेज से हुआ था लेकिन शादी के बाद से ही परवेज दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया जबकि उसके माता पिता ने हैसियत से ज्यादा निकाह में खर्च किया था। नाजरीन का कहना है कि पति परवेज कोई काम नही करता है और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके साथ मारपीट कर घर से पैसे मांगने के लिए दवाब बनाता है।
पीड़िता नाजरीन का कहना है कि उसकी 6 साल की बच्ची है लेकिन पति परवेज सुधारने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि अतिरिक्त दहेज की बात मंगवाने के लिए कई बार तो उसे जलाने का प्रयास किया गया। अपनी बच्ची के हक की लड़ाई लड़ने के लिए वो अधिकारियों के चक्कर लगा रही है लेकिन आज तक उसकी कोई सुनवाई नही हुई है। पति और ससुरालियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई है जिससे आये दिन पति धमकाता रहता है।