मथुरा। जनपद मथुरा के सारे थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे नंबर 252 टोल प्लाजा पर उस समय स्थिति विवादास्पद हो गई जब भाजपा विधायक के पुत्र और उनके समर्थकों ने तो रेल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की और सड़क पर जमकर उत्पात मचाया।
बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी के बलदेव विधानसभा से विधायक पूरन प्रकाश अपने समर्थकों के साथ काफिले के साथ निकल रहे थे तभी टोल का डेट अचानक भाजपा विधायक पूरन प्रकाश की गाड़ी पर गिर गया। बस फिर क्या था नेता जी का बड़ा आसमान पर चढ़ गया। गुस्से से लाल नेताजी पूरन प्रकाश के पुत्र और उनके समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर डाली।
टोल कर्मियों के साथ वाद-विवाद के बाद भाजपा विधायक अपनी गाड़ी में बैठने की जा रहे थे कि अचानक एक बार फिर भी भाग शुरू हुआ और उसके बाद विधायक जी अपनी गाड़ी से उतरे और टोल के फाटक पर आकर खड़े हो गए। गुस्से से लाल विधायक जी रहे हैं आगरा नेशनल हाईवे नंबर दो पर मौजूद गाड़ियों का टोल फ्री कर दिया और गुस्से से सभी गाड़ियों को फ्री में निकालने लगी।
भाजपा विधायक पूरन प्रकाश के पुत्र और टोल कर्मियों के साथ मारपीट और टोलफ्री कराए जाने का यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इसके दो वीडियो वायरल हो रहे हैं।