Home » श्रमदान-व्यायाम के जरिये सैकड़ों छात्राओं ने दिया फिट इंडिया का संदेश

श्रमदान-व्यायाम के जरिये सैकड़ों छात्राओं ने दिया फिट इंडिया का संदेश

by admin

आगरा। एत्मादपुर के आंवलखेड़ा स्थित माता भगवती राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करीब 200 छात्राओं ने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर श्रमदान और व्यायाम के द्वारा देश को फिट इंडिया का संदेश दिया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर के दौरान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी और कॉलेज के प्राध्यापकों ने छात्राओं के मनोबल को बढ़ाया।

एत्मादपुर के आंवलखेड़ा स्थित माता भगवती राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई द्वारा भारत सरकार के कार्यक्रम फिट इंडिया के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने व्यायाम एवं योग के साथ श्रमदान किया। व्यायाम एवं योग के द्वारा शरीर को ऊर्जावान एवं स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए प्राचार्य डॉ यशपाल चौधरी ने स्वयंसेवकों को प्रेरित किया।

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशा अनुसार शनिवार को फिट इंडिया साई क्लोत्थान के अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ अनीता, डॉ मनोरमा यादव, डॉ उमेश कुमार शाक्य एवं डॉ सुरेंद्र कुमार ने उक्त कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान केंद्र डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के साथ पूरे उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करने में सफलता प्राप्त करने वाली सीमा शर्मा जिन्होंने गुजरात जाकर एनआईसी में 10 राज्यों की टीम के बीच प्रतिभाग किया और उपासना पचौरी ने युवोत्सव कार्यक्रम का लखनऊ जाकर प्रदेश की टीम में सहभागिता की, उपरोक्त दोनों छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यशपाल चौधरी एवं समस्त स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं बधाई दी गई।

महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर समस्त ग्राम वासियों को अपने कार्य करने के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभा सिंह और डॉ उमेश कुमार शाक्य द्वारा किया गया। बौद्धिक सत्र में डॉ अनीता एवं डॉ मनोरमा यादव ने स्वयंसेवकों को फिट रहने के लिए महत्वपूर्ण नियमों से अवगत कराया। कार्यक्रम में जितेंद्र मोहन शर्मा, रफीक एवं संजय शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles