Home » कैसे रखें अपना मानसिक संतुलन, मॉडल के माध्यम से समझाया

कैसे रखें अपना मानसिक संतुलन, मॉडल के माध्यम से समझाया

by pawan sharma

आगरा। बुधवार को संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई जिसमें यह बताया गया कि थोड़ी-थोड़ी समस्याओं से ग्रसित व्यक्ति पागल नहीं होता है बल्कि वह किसी मानसिक बीमारी से ग्रसित होता है। छात्राओं ने इस मनोविज्ञान से संबंधित मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई और अपने विचार प्रस्तुत किए।

महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. मोहिनी तिवारी ने भी अपने विचारों के माध्यम से छात्राओं की छोटी-छोटी मानसिक समस्याओं का समाधान किया। विभागाध्यक्ष डॉ राखी अस्थाना ने छात्राओं को यह बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए हमें अच्छे पोषण की जरूरत होती है।

कार्यक्रम के संयोजिका अर्चना गुप्ता ने भी बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया। कार्यक्रम में कला संकाय की सभी अध्यापिका, नेहा अग्रवाल, डॉ. चांदनी गौर, प्रियंका अग्रवाल, अन्य अध्यापक अध्यापिकाए उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment