Home » उद्यान विभाग ने डौकी में जेसीबी से कटवा दिए 150 पेड़, वन विभाग ने मांगा जवाब

उद्यान विभाग ने डौकी में जेसीबी से कटवा दिए 150 पेड़, वन विभाग ने मांगा जवाब

by admin
Horticulture department has 150 trees cut from JCB in Douki, forest department asks for answer

Agra. डॉकी में उद्यान विभाग (Horticulture Department) की नर्सरी में बाउंड्री वॉल निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा 150 की संख्या में पेड़ों को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग (Forest Department) ने उद्यान विभाग से जवाब मांगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉकी के कोलारा कलां में उद्यान विभाग की नर्सरी(Nursery) है। जिसकी बाउंड्री वॉल का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। बाउंड्री वॉल के पास करीब डेढ़ सौ की संख्या में पेड़ लगे हुए थे जिनको निर्माण के दौरान जेसीबी (JCB) से जड़ से उखाड़ दिया गया। डॉकी निवासी रमेश चंद शर्मा ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी आगरा (DM Agra) से कर दी। मामला संज्ञान में आते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वन क्षेत्राधिकारी प्रेम नाथ तिवारी उद्यान विभाग द्वारा निर्माण कराई जा रही बाउंड्री वाल (Boundary Wall) को देखने पहुंचे। तब मौके पर पेड़ (Tree) कटे हुए थे। वन विभाग ने सभी पेड़ गिनती कर उद्यान विभाग को सुपुर्दगी में सौंप दिए हैं। साथ ही पेड़ काटे जाने के मामले में विभाग द्वारा उद्यान विभाग से जवाब मांगा है।

इस मामले में वन क्षेत्र अधिकारी प्रेम नाथ तिवारी का कहना है कि उद्यान विभाग द्वारा बाउंड्री वाल निर्माण के दौरान काटे गए पेड़ों को विभाग को ही सौंप दिया गया है, साथ ही किसके आदेश से इस तरह पेड़ कटवाए हैं, इसके मामले में जवाब मांगा गया है। काटे गए पेड़ों की कीमत (Price) करीब ₹2 लाख बताई जा रही है।

Related Articles