फतेहाबाद। प्रतिभाऐं अपने प्रयासों से विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करतीं हैं। उनमें उनके परिवारों का भी योगदान रहता है ऐसी स्थिति में उनके परिवारों का भी सम्मान होना चाहिए जिन्होंने अपने पाल्यों को इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की। उक्त विचार फतेहाबाद के सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कॉलेज में आयोजित प्रतिभा परिवार सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रबंधक शिशुपाल शरद ने व्यक्त किए।
विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली खुशी शर्मा पुत्री रामदेव शर्मा को साईकिल भेंट की गयी। इस दौरान 150 छात्र छात्राओं का विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मान किया गया। कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, कबड्डी प्रतियोगिता, एथलेटिक्स आदि में जिन छात्र छात्राओं ने पिछले दिनों उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, उन्हें सम्मनित किया गया।
इस दौरान सूरतराम, राजेंद्र सिंह, सतीश चंद, रामनरेश, रामस्वरूप सारस्वत, महावीर प्रसाद, अभिषेक शरद, राखी यादव, योगेश मिश्रा, अंकित शरद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।