269
आगरा. 28 दिसम्बंर 2023। जिले में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है जिस कारण आज गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया था। वहीँ शीतलहर का प्रकोप जारी रहने और मौसम विभाग के अनुसार आगे आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ाने की आंशका को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा 30 दिसंबर तक सभी स्कूलों के अवकाश का आदेश जारी किया गया है। वहीँ 31 दिसम्बंर को रविवार होने के चलते छुट्टी रहेगी। इस कारण सभी बोर्ड के स्कूल अब 31 दिसम्बंर तक बंद रहेंगे।