Home » हिस्ट्रीशीटर व भाजपा पार्षद ने एक ही मार्केट के सामने चलवा दी जेसीबी, बिना नोटिस दिए तोड़ी पुलिया

हिस्ट्रीशीटर व भाजपा पार्षद ने एक ही मार्केट के सामने चलवा दी जेसीबी, बिना नोटिस दिए तोड़ी पुलिया

by admin

Agra. आगरा नगर निगम चुनाव में हिस्ट्रीशीटर को टिकट देने के मामले में सुर्खियों में आये रवि दिवाकर अब पार्षद बनने के बाद एक बार फिर एक व्यापारी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में है। व्यापारी का आरोप है कि पूर्व में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए पार्षद रवि दिवाकर ने उनकी मार्केट के बाहर नाली के ऊपर बनी पुलिया पर जेसीबी चलवा दी, जबकि कई किमी तक हर प्रतिष्ठान के बाहर पुलिया बनी हुई हैं। उन्होंने निजी लड़ाई के चलते सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया है।

बिना सरकारी नोटिस दिए तोड़ी पुलिया

मामला शंकरगढ़ की पुलिया से आलमगंज जाने वाले रोड का है। इस रोड पर व्यापारी विक्रम सिंह पुत्र स्व जसवंत सिंह की मार्केट है। व्यापारी का आरोप है कि उनकी शंकरगढ़ पुलिया से आजम पाड़ा रोड पर 40 साल पुरानी जसवंत नाम से मार्केट है। मार्केट में जाने के लिए नाले के ऊपर पुलिया बनी हुई थी। क्षेत्रीय पार्षद रवि दिवाकर (जो कि थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है) ने बिना कोई सरकारी नोटिस और पूर्व सूचना के जेसीबी चलवाकर पुलिया तुड़वा दी।

सत्ता की दिखाई हनक

पीड़ित व्यापारी का कहना है कि पूरे क्षेत्र में सिर्फ उनकी दुकान के सामने की पुलिया को तोड़ा गया। पार्षद ने सत्ता की हनक दिखाते हुए वहां रखे नगर निगम के तिरंगे गमले भी तोड़ दिए और नगर निगम की तिरंगी दीवार को भी जेसीबी से तुड़वा दिया। अगर उनके द्वारा कोई गलत निर्माण था तो उन्हे नोटिस दिया जाना चाहिए था। अगर कार्रवाई होनी है तो सभी के साथ एक समान कार्रवाई की जानी थी।

पीड़ित व्यापारी ने आरोपी पार्षद की इन सभी हरकतों को मोबाइल में कैद किया और फिर पार्षद की दबंगई का भी वीडियो वायरल भी कर दिया। इस संबंध में पार्षद कार्रवाई को सही बता रहे हैं और किसी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की बात कह रहे हैं। वहीं पूरे प्रकरण पर व्यापारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने के साथ पुलिस को भी तहरीर दी है। नगर निगम के अधिकारियों से भी मामले की शिकायत करने की बात कही।

Related Articles

Leave a Comment