392
आगरा। पद्मावती फिल्म के विरोध को लेकर जैसा अनुमान लगाया जा रहा था उसी अनुमान के मुताबिक कई हिंदूवादी संगठन, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आज फिल्म रिलीज के दिन सभी हिंदूवादी संगठनों ने बाईपास रोड स्थित एसआरके मॉल के बाहर पद्मावती फिल्म के खिलाफ जंगी प्रदर्शन छेड़ दिया है।
सभी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता एसआरके मॉल के बाहर इकट्ठे हो रहे हैं। लगातार प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़ती जा रही है जिसे देखकर वहां सुरक्षा में लगी पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में पुलिस ने और फोर्स बुलाकर एसआरके मॉल की सुरक्षा बढ़ा दी है जबकि हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का लगातार इकट्ठा होना जारी है और सभी संगठन एकजुट होकर पद्मावती फिल्म का विरोध कर रहे हैं, नारेबाजी हो रही है।