Home » भारतीय सैनिकों पर हुए हमले के विरोध में हिन्दू कल्याण महासभा ने फूंका चीन राष्ट्रपति का पुतला

भारतीय सैनिकों पर हुए हमले के विरोध में हिन्दू कल्याण महासभा ने फूंका चीन राष्ट्रपति का पुतला

by admin

आगरा। पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत चीन सीमा पर चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर धोखे से किये गए हमले में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए। चीन के इस कायराना हमले के विरोध में हिंदू कल्याण महासभा ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस हमले के विरोध में हिन्दू कल्याण महासभा ने चीन के राष्ट्रपति राष्ट्रपति का पुतला फूंका तो चीन से निर्मित सामान का भी दहन किया और चीन के सामान का इस्तेमाल न करने की बात कही। इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों ने चीन के इस हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।

हिन्दू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब चीन ने इस तरह की हरकत की हो। इससे पूर्व में भी चीन ने 5 मई को एलओसी का उल्लंघन किया था जिसका जवाब भारतीय सेना ने दिया था। सन 1962 के युद्ध मे भी चीन ने हिंदी चीनी भाई भाई का नारा देकर धोखे से भारत पर हमला किया था लेकिन अब समय बदल गया है। अब भारत बदला लेना जनता है।

हिन्दू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि चीन की इस प्रकार की कायरता जगजाहिर है। हमें चीन का आर्थिक बल और सैन्य बल दोनों को तोड़ना होगा जिसकी शुरुआत आज हिंदू कल्याण महासभा का प्रत्येक कार्यकर्ता चीनी सामान का इस्तमाल न करने का संकल्प लेकर कर रहा है। समय आ गया है कि अब हम ना तो चीनी सामान का इस्तेमाल करेंगे और ना ही किसी और को करने देंगे, अगर जरूरत पड़ी तो भारत का हर बेटा बॉर्डर पर जाकर चीन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी तैयार है।

Related Articles