Home » सारनाथ में हिली धरती, भूकंप जैसे लगे झटके, दहशत के साये में स्थानीय लोग

सारनाथ में हिली धरती, भूकंप जैसे लगे झटके, दहशत के साये में स्थानीय लोग

by admin
Hill lands in Sarnath, tremors like earthquakes, local people in the shadow of panic

वाराणसी के सारनाथ में अचानक धरती के डगमगाने के कारण स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते इलाके में भूकंप की अफवाह तेजी से फैलने लगी। यहां तक कि अधिकांश लोगों ने धरती के डगमगाने का कंपन भी महसूस किया। वहीं इस दौरान बीएचयू के भू वैज्ञानिकों ने कहा कि कभी-कभार जमीन के नीचे पाईप या मानवीय गतिविधि कंपन की वजह हो सकती है।

दरअसल आपको बता दें कि सारनाथ में जापानी बौद्ध मंदिर के नजदीक मोड़ स्थित तिराहे पर 50 मीटर के इलाके में सोमवार को सुबह से लेकर देर रात तक लोगों ने भूकंप के तेज झटके और आवाज को महसूस किया। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक धरती हिलने, दुकानों के शटर, गाड़ियों, बेंच, कुर्सियों आदि में तेजी से कंपन महसूस किया गया। जब दुकानों के शटर से तेज आवाज आने लगी तो लोग घबरा कर अनहोनी की आशंका उस जगह से दूर हट गए।

लिहाजा दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने भय के साये में पूरा दिन गुजारा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यहीं से एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मोटी पाइप भी गुजरती है, जिसमें लीकेज की संभावना हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल पुरातत्व विभाग ने इसकी कोई सुध नहीं ली है। जबकि मौसम विभाग का कहना है कि यह हलचल भूकंप नहीं है, क्योंकि 50 मीटर क्षेत्र में ऐसा होना किसी भौगोलिक हलचल को प्रदर्शित करता है। फिलहाल मौके का मुआयना और निरीक्षण करने के बाद ही इस विषय पर कुछ कहा जा सकता है।

अगर आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें – https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles