आगरा। मौसम विभाग ने 16 अक्टूबर के बाद से मौसम बदलने का अनुमान जताया था और रविवार के बाद से बारिश होने के भी आसार जताए थे इसी अनुमान के मुताबिक आज रविवार को सुबह 7 बजे से ही मौसम बदला हुआ था। आसमान में बादल छाए हुए हुए थे कि अचानक 9 बजे बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ जोरदार बारिश हुई। बादलों की गड़गड़ाहट इतनी तेज थी कि अपने घरों में बैठे हुए लोग एकदम हिल गए।
आगरा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एकदम से तेज बारिश हुई और 10 मिनट बरसने के बाद बारिश बंद हो गई। इसके बाद हल्की सी धूप निकल आई जिससे शहर वासियों को गर्मी या उमस से पूरी तरह निजात नहीं मिली।ल हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि इन दिनों बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात तूफान के कारण मानसून की अंतिम बार वापसी होती है। जिसमें दक्षिण और दक्षिण मध्य भारत में जोरदार बारिश होती है जबकि उत्तर मध्य भारत में मानसून वापसी का प्रभाव कम होता है। लेकिन लगातार दो-तीन दिन तक हल्की बारिश होने के बाद मानसून में गिरावट होने के साथ ही सर्द मौसम बढ़ जाता है।