Home » आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

by admin

आगरा। आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर शनिवार दोपहर को हुए एक भीषण हादसे ने एक परिवार की शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वें पर हुआ हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे के होते ही राहगीरों और ग्रामीणों ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगाई और इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया और मृतकों के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया। पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी जिसके बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

घटना दोपहर की बताई जा रही है। आगरा से लखनऊ की ओर जा रही विटारा ब्रेजा कार फतेहाबाद के रूपपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में जा घुसी। टक्‍कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे के हिस्‍से के परखच्‍चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने जब जोरदार टक्‍कर की आवाज सुनी तो घटना स्थल की ओर दौड़़ लगाई। लोगों ने क्षेत्रीय पुलिस और एक्‍सप्रेस वे कर्मियों को सूचित किया। घायलों तक जब तक मदद पहुंच पाती कार सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पहुंचकर हादसे में घायल दो लोगों को अस्‍पताल भिजवाया। इनमें एक घायल की अस्पताल में मृत्यु हो गई। मृतकों में दो भाई रोहित (29), मोहित (22), उनकी मां विनीता के अलावा मौसी सुदामा पत्नी श्रीचंद्र शामिल हैं। सुदामा इटावा के थाना भरथना के गांव बरुआ (पाली) की रहने वाली थीं, जबकि तीनों मां-बेटे भरथना थाना क्षेत्र के नगला चुन्नी (पाली) गांव के रहने वाले थे। 

बताया जाता है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले रोहित की आठ नवंबर को शादी थी। घर में खुशी का माहौल था। रोहित के परिजन शादी के कार्ड बांटने के लिए ही दिल्ली से पैतृक गांव जा रहा था। इस घटना की सूचना पर उनके परिजन व रिश्तेदार पहुंच गए। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles