Home » कठुआ गैंगरेप मामले में सुनवाई हुई शुरू, पीड़ित पक्ष की वकील ने क्यों रखी ये मांग

कठुआ गैंगरेप मामले में सुनवाई हुई शुरू, पीड़ित पक्ष की वकील ने क्यों रखी ये मांग

by admin

देश को हिला देने वाले कठुआ गैंगरेप मामले में जम्मू हाई कोर्ट में सुनवाई शुरु हो गयी है लेकिन लगातार मिल रही धमकियां, राजनैतिक और पुलिस के आरोपियों के पक्ष में होने से पीड़ित परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार ने केस को राज्य से बाहर ट्रांसकर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू और कश्मीर सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने राज्य सरकार से 27 अप्रैल तक अपना जवाब देने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार और उनके वकील को भी सुरक्षा देने को कहा है।

पीड़ित पक्ष की महिला वकील दीपिका राजावत ने कोर्ट में पक्ष रखते हुए कहा कि इस केस में सियासी दखलंदाजी हो सकती है। हालिया दिनों में आरोपियों के पक्ष में प्रदर्शन से भी वह बेहद चिंतित हैं। इसलिए इस मामले की सुनवाई किसी दूसरे राज्य में होनी चाहिए।

पीड़ित के वकील का कहना है कि आरोपियों को बचाने वाले मुझे लगातार धमकियां दे रहे हैं। मुझे नहीं पता कि मैं कब तक जिंदा रहूंगी। मेरा रेप किया जा सकता है।

इस बीच आरोपियों की जम्मू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेशी की गयी। कोर्ट ने सुनवाई को सुनवाई 28 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी। बता दें कि इस साल जनवरी में कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची को कथित तौर पर गांव के एक छोटे से मंदिर में एक हफ्ते तक बंधक बनाकर रखा गया था। उस दौरान कथित तौर पर बच्ची को नशीली दवाएं दी जाती रहीं और हत्या से पहले कई बार उसका यौन शोषण किया गया।

Related Articles

Leave a Comment