Home » दिव्यांग कैदियों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

दिव्यांग कैदियों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

by admin

आगरा। जिला जेल में निरुद्ध दिव्यांग बंदियों के लिए जेल परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला जेल प्रशासन ने आगरा विकास मंच के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में जेल में निरुद्ध 33 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनके विकलांगता की जांच की। इन सभी दिव्यांग कैदियों को 11 जनवरी को उनकी विकलांगता के हिसाब से उपकरण भेंट किये जायेंगे।

आयोजकों ने बताया कि विकलांग कैदी भी समाज का ही एक हिस्सा है। आज जिला जेल में ऐसे कैदियों का परीक्षण किया गया है। 11 जनवरी को सभी दिव्यांग कैदियों को मुफ्त उपकरण दिए जाएंगे जिनमे 2 विकलांगो को ट्राई साइकिल, 8 को कैलिपर, 5 विकलांगो को जयपुर फुट, 4 विकलांगो को बैशाखी, 4 को व्हील चेयर और 3 विकलांगो को श्रवण मशीन दी जाएगी।

जिला जेल सुप्रिडेंट शशिकांत मिश्रा ने बताया कि आगरा विकास मंच के सहयोग से दिव्यांग कैदियों के लिए शिविर लगाया गया था। सभी दिव्यांग कैदियों को मंच के सहयोग से उपकरण मिलेंगे जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कत नही आएगी।

Related Articles