594
आगरा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे घर-घर कोरोना के सर्वेक्षण और गतिविधि के अंतर्गत अभियान में 10 लोगों को खांसी, जुकाम और बुखार के साथ साथ सांस लेने में दिक्कत होने के लक्षण दिखाई देने पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैम्पल लिये।
अधीक्षक डॉ ए.के. सिंह ने कहा कि घर-घर सर्वेक्षण के तहत लोगों से खांसी, ज़ुकाम और बुखार के बारे में जांच की जा रही है। संदेह होने पर उसकी कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद की टीम ने आगरा से आई करोना परीक्षण की टीम के साथ फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उझाबली में पहुंचकर 10 ऐसे लोगों के सैंपल लिए जो कोरोना जैसे लक्षण हैं।
इस दौरान डॉ अनुज गांधी, डॉ प्रमोद कुशवाहा, डॉ पुनीत चौधरी, रंजीत नागर, सौरव कुलश्रेष्ठ आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।