आगरा। ताजनगरी उत्तर प्रदेश के जुआरियों की सबसे बड़ी मंडी बन चुका है। यहां रोज लाखों के दाव खेले जाते हैं। कोई जमीन बेचता है, कोई घर गिरवी रखता है। लाखों और करोड़ों की जुए के दावों पर पुलिस की महीनेदारी होती है। चंद रुपयों की खातिर पुलिस अपना ईमान बेचती है। आगरा के मलपुरा सदर जगदीशपुरा और ना जाने कितने थाना क्षेत्रों में खेतों में खुलेआम जुआरी जुए के फड़ सजाते हैं।
जैसा कि आप वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि खेतों में आराम से बैठे यह जुआरी कैसे लाखों रुपयों के दांव खेल रहे है। पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती। वजह सांफ है कि थाना चौकी और सिपाही से लेकर सब कोई बिका हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जुए का यह वीडियो गवाह है इस बात का कि आखिर पुलिस के संरक्षण में कैसे लाखों रुपयों की जुओं की फड़ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सज रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जुए के फड़ का यह वीडियो हाल ही में सदर थाना क्षेत्र के नगला पदमा का है। जहां आराम से नगला पदमा क्षेत्र में जुआरी बेखौफ होकर लाखों रुपयों का जुआ खेल रहे हैं।