Home » मथुरा की हर्षिता को मिला बेस्ट ग्लैम फ़ैशन अवार्ड 2021, अभिनेत्री महिमा चौधरी ने किया सम्मानित

मथुरा की हर्षिता को मिला बेस्ट ग्लैम फ़ैशन अवार्ड 2021, अभिनेत्री महिमा चौधरी ने किया सम्मानित

by admin
Harshita of Mathura gets best glam fashion award 2021, actress Mahima Chaudhary honored

लखनऊ में आयोजित हुए सुरुचि बेस्ट फैशन मेकअप स्टूडियो ग्लैम फैशन अवार्ड 2021 का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में मथुरा के सोनी ब्यूटी केयर की हर्षिता खंडेलवाल ने जीत हासिल कर बृज क्षेत्र का नाम रोशन किया। हर्षिता खंडेलवाल को यह अवार्ड फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी द्वारा दिया गया।

बेस्ट मेकअप फैशन शो में देश भर की जानी मानी ब्यूटीशियनों ने भाग लिया था जिसमें मथुरा की सोनी ब्यूटी केयर ब्यूटीशियन हर्षिता खंडेलवाल ने भी प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में मथुरा की हर्षिता को ग्लैम बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड जीता जिसे ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवार्ड को पाकर हर्षिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने बताया कि इस अवार्ड को पाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।

हर्षिता को अवार्ड मिलने की जैसे ही परिवार परिजन एवं रिश्तेदारों को खबर मिली तभी से शुभकामनाओं का शुरू हो गया है, बृज क्षेत्र से भी परिजन को लगातार शुभकामनाएं मिल रही है। लखनऊ से मथुरा आने पर आस-पड़ोस एवं चाहते वालों ने हर्षिता का फूल मालाओं के साथ जोशीला स्वागत किया। हर्षिता ने बताया कि इसका श्रेय मेरी मम्मा को जाता है जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है, मां बाप का आशीर्वाद सबसे बड़ा आशीर्वाद है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles